नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हार्दिक कभी खुद की तो कभी पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। हार्दिक इस समय भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में हैं। हार्दिक और नताशा 30 अगस्त 2020 को माता-पिता बने थे। हार्दिक ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की जिसमें वह पूल के अंदर बेटे अगस्त्य को हाथों में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक की बॉडी में जो टैटू हैं वह तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक ने कैप्शन लिखा, ' डैडी ब्वॉय।' यह पहला मौका नहीं है जब पंड्या ने अगस्त्य के साथ पूल फोटो शेयर की हो। इससे पहले 10 फरवरी 2021 को हार्दिक ने नताशा और अगस्त्य की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें तीनों पूल के बाहर थे। अगस्त्य भी अपने मम्मी डैडी के साथ काफी खुश नजर आ रहा था। पंड्या की पेसर उमेश यादव के साथ शर्टलेस तस्वीर हुई थी वायरल हाल में हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ी शर्टलेस थे और अपनी ऐथेलेटिक बॉडी दिखा रहे थे। उनके एब्स उभरे हुए थे और दोनों ही काफी फिट नजर आ रहे थे। वे दोनों एक साथ चिल करते दिखे। हार्दिक ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था- मस्ती जारी है..। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड (India vs England Test) के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम (Sardar Patel Stadium, Motera) में बुधवार से खेला जाना है, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा। एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। नवंबर 2014 के बाद से पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वीडियो किया था पोस्ट बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हार्दिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने का बेताबी से इंतजार है। क्या शानदार मंजर होगा।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3stTyTN
No comments:
Post a Comment