आईपीएल फ्रैंचाइजी ने किया दरकिनार, 15 साल बाद श्रीसंत ने फिर जड़ा 'पंच' - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 22, 2021

आईपीएल फ्रैंचाइजी ने किया दरकिनार, 15 साल बाद श्रीसंत ने फिर जड़ा 'पंच'

बेंगलुरू केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने चेन्नै में 18 फरवरी को आयोजित आईपीएल 2021 नीलामी (IPL 2021 Auction) के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था। बावजूद इसके 38 वर्षीय यह पेसर खुद को साबित करने में लगा हुआ है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने () में सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। श्रीसंत ने 9.4 ओवर में 65 रन खर्च कर यूपी (Kerala vs Uttar Pradesh) के 5 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। 15 साल बाद 5 विकेट हॉल अपने नाम किया भारत की ओर से 27 टेस्ट मैच खेल चुके श्रीसंत ने 15 साल बाद लिस्ट ए क्रिकेट में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 7 साल बैन झेलने के बाद यह गेंदबाज अब भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए प्रयासरत है। इन 5 बल्लेबाजों को किया आउट श्रीसंत ने 21वें ओवर में अभिषेक गोस्वामी को आउट कर अपना विकेटों का खाता खोला। डेथ ओवरों में इस पेसर ने कप्तान भुवनेश्वर कुमार, अक्षदीप नाथ मोहसिन खान और शिवम शर्मा को पविलियन भेजा। 2 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं श्रीसंत श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह विजय हजारे ट्रोफी 2021 के 2 मैचों में अब तक 7 विकेट ले चुके हैं। श्रीसंत की वापसी से केरल टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। केरल ने यूपी को 3 विकेट से हराया केरल ने यूपी को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षदीप के 68, प्रियम गर्ग के 57 और ओपनर अभिषेक गोस्वामी के 54 रन के दम पर 283 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने ओपनर रॉबिन उथप्पा के 81 और कप्तान सचिन बेबी के 76 रन के दम पर 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग कांड ने श्रीसंत का करियर पटरी से उतार दिया था आईपीएल ही वह टूर्नमेंट था जिसमें 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग (IPL Spot-Fixing Scandal) कांड ने श्रीसंत का करियर पटरी से उतार दिया था। इसी के बाद बीसीसीआई ने उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था। साल 2019 श्रीसंत के लिए बड़ी राहत लेकर आया। 2019 में इस बैन को अदालत ने घटाकर सात साल का कर दिया और आखिरकार श्रीसंत पिछले महीने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट आए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को केरल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में 75 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम दर्ज करवाया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kg0PU3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages