![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76088410/photo-76088410.jpg)
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी प्रांतीय टीम विक्टोरिया की तरफ से 15 साल तक खेलने के बाद अब तस्मानियाई टाइगर्स के साथ दो साल का करार किया है। इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 67 मैचों में 221 विकेट लिए। उन्होंने कहा कि वह अच्छी क्रिकेट खेलने और कोचिंग कौशल बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। विक्टोरिया की तरफ से 2005 में पदार्पण के बाद 62 मैच खेलने वाले सिडल ने क्रिकेट तस्मानिया से कहा, ‘तस्मानिया से जुड़ने के पीछे मेरा उद्देश्य अच्छी क्रिकेट खेलना है और उम्मीद है कि मैं कुछ मैचों में जीत दिलवाने में मदद करूंगा जो कि मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कोचिंग कौशल को भी बढ़ाना चाहता हूं और वास्तव में कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36EP3fj
No comments:
Post a Comment