आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस कीवी बल्लेबाज ने टी20 में खेली धांसू पारी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 22, 2021

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस कीवी बल्लेबाज ने टी20 में खेली धांसू पारी

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड ने पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS T20) को 53 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान कीवी टीम की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी वाली कंगारू टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एक समय फिंच का पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ दिखाई दे रहा था जब कंगारू गेंदबाजों डेनिएल सैम्स और झाए रिचर्डसन ने 19 रन के कुल स्कोर पर मेजबान टीम के 3 विकेट आउट कर दिए थे जिसमें ओपनर मार्टिन गप्टिल (शून्य), टिम सेइफर्ट (एक) और कप्तान केन विलियमसन (12) के विकेट शामिल थे। इसके बाद डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट पर 74 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 93 तक ले गए। फिलिप्स को मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल मार्श के हाथों कैच करा कीवी टीम को चौथा झटका दिया। फिलिप्स 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप्स के आउट होने के बाद कान्वे को जेम्स नीशम का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट पर 47 रन जोड़े। इसके बाद कॉन्वे ने मिचेल सैंटनर के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की नाबाद साझेदारी की। इस तरह कीवी टीम ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम्स और झाए रिचर्डसन ने दो दो जबकि स्टोइनिस के खाते में एक विकेट गया। कॉन्वे ने 59 गेंदों पर नाबाद 99 रन की पारी खेली दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉन्वे ने चौथे नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 59 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कॉन्वे वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 18 फरवरी को चेन्नै में आयोजित आईपीएल 2021 (IPL Auction 2021 Devon Conway) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। कॉन्वे ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने सबसे अधिक 45 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके टॉप के चार बल्लेबाज 19 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 33 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए। कंगारू टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। एश्टन एगर 23 वहीं मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर आउट हुए। एडम जांपा 13 और झाए रिचर्डसन 11 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले जबकि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट के खाते में दो दो विकेट गए। काइल जेमीसन और सैंटनर ने एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NsE1EK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages