लॉस एंजिल्स मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods Accident News) मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में वुड्स को कई जगहों पर चोटें आईं हैं। हादसे के तुरंत बाद उनको ऐंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। वुड्स के एजेंट ने बताया कि उनके पैरों में में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया है कि दुर्घटना के बाद वुड्स को कार से बाहर निकालने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। उनकी कार को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। 45 साल के टाइगर वुड्स दुर्घटना के समय कार में अकेले थे। जनवरी में कराया था पीठ दर्द का ऑपरेशन गौरतलब है कि पीठ दर्द से निजात पाने के लिए इस जाने-माने गोल्फर ने बीती जनवरी में ही पांचवीं बार ऑपरेशन कराया था। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सफल रहा था और वह जल्दी ही फिट होकर खेल के मैदान में उतरते, पर इस सड़क हादसे के चलते उनका अभी लंबे समय तक खेल पाना संभव नहीं होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NzCM6z
No comments:
Post a Comment