मोटेरा में विराट, ईशांत और अश्विन बना सकते हैं रेकॉर्ड, धोनी छूट जाएंगे पीछे - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 23, 2021

मोटेरा में विराट, ईशांत और अश्विन बना सकते हैं रेकॉर्ड, धोनी छूट जाएंगे पीछे

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम () के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जीतकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल टेस्ट () में आमने सामने होंगी। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम 2 और इंग्लैंड की टीम 3 डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है। भारत को एक में जीत और एक में हार मिली है वहीं इंग्लिश टीम को एक में जीत और दो में हार मिली है। विराट और धोनी ने घर में एक समान 21-21 टेस्ट जीते हैं भारतीय टीम यदि इस डे नाइट टेस्ट को जीत लेती है तो विराट की कप्तनी में घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की यह 22वीं टेस्ट जीत होगी। ऐसे में कोहली दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल धोनी और कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर में एक समान 21-21 टेस्ट मैच जीते हैं। ऐसे में मोटेरा में जीत दर्ज करने के साथ कोहली घर में टेस्ट जीतने वाले सबसे सफल भारतीय कप्तान बन जाएंगे। 'रेकॉर्ड मायने नहीं रखता'पिंक बॉल टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, 'बतौर कप्तान रेकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते। ये एक जिम्मेदारी है, अपना सर्वश्रेष्ठ करने की। ये रेकॉर्ड आपको बाहर से अच्छा दिखाते हैं लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता।' ईशांत के पास कपिल देव के क्लब में शामिल होने का मौका भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) मोटेरा ग्राउंड पर उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ा रेकॉर्ड कर लेंगे। दरअसल, ईशांत का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। ईशांत दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के बाद 'टेस्ट मैचों' का शतक लगाने वाले भारत के दूसरे पेसर बन जाएंगे। भारत की ओर से अब तक 10 क्रिकेटर ही 100 टेस्ट मैच खेल पाए हैं। आर अश्विन 400 के जादुई आंकड़े से 6 विकेट दूर अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के लिए मौजूदा सीरीज अब तक शानदार रहा है। अश्विन ने चेन्नै में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम इंडिया की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन के इस समय 394 टेस्ट विकेट हैं। यदि यह भारतीय स्पिन गेंदबाज मोटेरा में 6 विकेट चटकाने में सफल रहता है तो उसके नाम 400 टेस्ट विकेट हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक कपिल देव (434), अनिल कुंबले (619) और हरभजन सिंह (417) ही 400 या इससे अधिक टेस्ट विकेट ले पाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aJmuRx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages