कराचीवेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज (Chris Gayle) और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के दो दो मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश रवाना हो गए। राशिद की टीम लाहौर कलंदर्स ने दोनों मैच जीते। राशिद को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आगामी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। वहीं गेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने दोनों मैच गंवा दिए। वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। राशिद ने कहा, ‘पीएसएल में पहली बार खेलने का अनुभव अच्छा था। उम्मीद है कि अगले साल फिर लौटूंगा।’ गेल ने कहा, ‘इस तरह से पीएसएल से जाना दुखद है क्योंकि मैं पूरा सत्र खेलना चाहता था। मैं अपने प्रशंसकों को अच्छे क्रिकेट का तोहफा देना चाहता था। कोरोना महामारी के इस दौर में मुझे खुशी है कि मैं उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला सका।’ गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने ली है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dOiIIi
No comments:
Post a Comment