पृथ्वी साव की रेकॉर्ड डबल सेंचुरी, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 25, 2021

पृथ्वी साव की रेकॉर्ड डबल सेंचुरी, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

नई दिल्ली विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट में युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) का कमाल जारी है। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली। विजय हजारे ट्रोफी में युवा बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। इससे पहले झारखंड के कैप्टन और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन में भी 173 रन की तूफानी पारी खेली थी। ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी साव भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। साव ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रोफी के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया है। उन्होंने साव के अलावा एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। पृथ्वी साव ने संजू सैमसन का रेकॉर्ड तोड़ा भारत के लिए 5 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनैशनल खेल चुके 21 साल के बल्लेबाज साव ने संजू सैमसन के 212 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा। सैमसन ने 2019 में गोवा के खिलाफ यह पारी खेली थी। साव ने अपनी पारी में 31 चौके और पांच छक्के लगाए। उनकी पारी के दम पर मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 457 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह साव के करियर का पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था। वह लिस्ट ए में दोहरा शतक बानाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा विजय हजारे में डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। 2018 में कर्ण वीर कौशल ने उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 202 रन बनाए थे जो विजय हजारे ट्रोफी का पहला दोहरा शतक था। ईशान को टी20 टीम में किया गया शामिल झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। झारखंड टीम के कैप्टन ईशान को ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। ईशान ने 20 फरवरी को मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी के मुकाबले में 173 रन की शानदार पारी खेली थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान की तरह पृथ्वी साव को भी किसी टीम में मौका दिया जा सकता है। अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है और यदि साव की फॉर्म जारी रहती है तो वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3uqi4XD

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages