रूट ने बल्ले के बाद टीम इंडिया को दिया गेंद से दर्द, 5 विकेट झटक पलटा पासा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 25, 2021

रूट ने बल्ले के बाद टीम इंडिया को दिया गेंद से दर्द, 5 विकेट झटक पलटा पासा

अहमदाबादइंग्लैंड ने अहमदाबाद के नवनर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में 4 सीमर खिलाए तो क्रिकेट विशेषज्ञ ने सवाल उठाए। सीरीज में जहां स्पिनरों का बोलबाला है तो सीमर्स पर दांव क्यों खेलना? हालांकि, अब जब दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने पासा पलट दिया है तो इंग्लिश कप्तान जो रूट की चाल समझ आई। उन्होंने दूसरे छोर पर जैक लीच का बखूबी साथ दिया और महज 8 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए मैच का रुख का ही बदल दिया। पहले बल्ले से दिया था दर्दजो रूट वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए भारत की हाल पतली कर दी थी। उनके अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में धांसू प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को 227 रनों की बड़ी जीत दिलाई थी। हांलाकि, दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके तो टीम को 317 रनों से हार का सामना भी करना पड़ा। अब दिया गेंद से दर्दभारतीय टीम इंग्लैंड को 112 रनों पर समेटने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 98 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन दूसरे जिस तरह से जैक लीच और खासतौर पर जो रूट ने अचानक एक के बाद एक विकेट झटककर पासा पलटा वह काबिलेतारीफ रहा। ऐसा धांसू प्रदर्शन रूट जब मैच में पहला ओवर करने आए तो भारत का स्कोर 41 ओवरों में 5 विकेट पर 117 रन थे। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर ऋषभ पंत (1) को फोक्स के हाथों कैच आउट कराया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर (0) को बोल्ड कर दिया। रूट के अगले शिकार अक्षर पटेल (0), आर. अश्विन (17) और जसप्रीत बुमराह (1) बने। देखा जाए तो भारत ने दूसरे दिन 47 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए, जिसमें से 5 विकेट अकेले जो रूट के नाम रहे। लीच ने 54 रन देकर 4 विकेट झटके।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aRUP0C

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages