अहमदाबादकप्तान जो रूट (5/8) और जैक लीच (4/54) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमेट दी। भारत ने इसके साथ ही 33 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। देखा जाए तो भारत ने दूसरे दिन 47 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए, जिसमें से 5 विकेट अकेले जो रूट के नाम रहे। रूट जब मैच में पहला ओवर करने आए तो भारत का स्कोर 41 ओवरों में 5 विकेट पर 117 रन थे। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर ऋषभ पंत (1) को फोक्स के हाथों कैच आउट कराया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर (0) को बोल्ड कर दिया। रूट के अगले शिकार अक्षर पटेल (0), आर. अश्विन (17) और जसप्रीत बुमराह (1) बने। भारत की पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, रहाणे ने सात, पंत ने एक, पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qObLe9
No comments:
Post a Comment