नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।कनेरिया ने पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर आरोप लगाया था कि मुश्किल समय में पीसीबी अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा नहीं दिखाई देता है। कनेरिया ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक यू ट्यूब चैनल का वीडियो लिंक अपलोड किया जिसमें वह पत्नी धर्मिता के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा में शिरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कराची में हुई पूजा इस वीडियो में धर्मिता कनेरिया बताती हैं कि यह कथा उनकी मम्मी के यहां कराची में सत्यनारायण स्वामी मंदिर में आयोजित की गई है। वीडियो में साफ तौर पर दानिश कनेरिया को पूजा पाठ करते हुए देखा जा सकता है। दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट खेले लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले दानिश ने पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट चटकाए हैं। 18 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कनेरिया के नाम 15 विकेट दर्ज हैं। कनेरिया ने अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अयोध्या में राम लला के दर्शन की जता चुके हैं इच्छा दानिश कनेरिया ने पिछले वर्ष कहा था कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह जरूर अयोध्या आएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे। कनेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि वह एक हिंदू हैं और भगवान राम के भक्त हैं। पाकिस्तानी टीम पर हिंदू होने की वजह से भेदभाव का आरोप लगाने वाले कनेरिया ने ट्वीट किया था, 'हमारे लिए, यह एक धार्मिक स्थान है और अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से अयोध्या आना चाहूंगा। मैं एक समर्पित हिंदू हूं और मैं हमेशा भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करता हूं।' सूरत से पाकिस्तान चला गया था परिवार कनेरिया का जन्म कराची में हुआ था, लेकिन उनका ताल्लुक गुजरात से भी है। उनका परिवार सूरत से पाकिस्तान चला गया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NOLKg6
No comments:
Post a Comment