अहमदाबाद विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium) में 24 फरवरी से खेलेगी। इस टेस्ट मैच से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव फिट होकर टीम में लौट आए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। बीसीसीआई ने लिखा, ' उमेश यादव को बाकी बचे दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।' 33 वर्षीय उमेश ने मोटेरा में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया। उमेश चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। उन्हें पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह टीम में जगह मिली है। शार्दुल को विजय हजारे ट्रोफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट खेला जाएगा। दोनों टीमें चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। चेन्नै में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया था वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को 317 रन से पराजित किया था। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MjNPQY
No comments:
Post a Comment