अंग्रेजों को मोटेरा में सता रहा टर्निंग ट्रैक का डर, आर्चर ने दिया बड़ा बयान - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 22, 2021

अंग्रेजों को मोटेरा में सता रहा टर्निंग ट्रैक का डर, आर्चर ने दिया बड़ा बयान

अहमदाबाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा है कि उनकी टीम अगर बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे डे नाइट (India vs England Pink Ball Test) टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर इस मैच में वापसी करेंगे। यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट सीरीज जीत सकता है, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल। यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है। यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में दबाव बना सकते हैं।' 'पिच टर्निंग होने की संभावना' आर्चर ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं । उन्होंने कहा, ' यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है। मैंने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है। यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है। जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है।' गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है।' 'भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम' भारत ने चेन्नै में खेला गया दूसरा टेस्ट 317 रन से जीता था जबकि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से अपने नाम किया था। बकौल आर्चर, 'भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है। कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से पांच या छह विकेट की उम्मीद नहीं रखते। अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया। यही हमारा काम है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pJ8bka

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages