वीडियो- लोकल बॉय अक्षर पटेल हैटट्रिक से चूके, यूं पहले ही ओवर में किए दो शिकार - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 25, 2021

वीडियो- लोकल बॉय अक्षर पटेल हैटट्रिक से चूके, यूं पहले ही ओवर में किए दो शिकार

अहमदाबादकप्तान जो रूट (5/8) और जैक लीच (4/54) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमेट दी। भारत ने इसके साथ ही 33 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लेंड जब दूसरी पारी में खेलने उतरा तो उसे उम्मीद रही होगी अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लोकल बॉय यानी अक्षर पटेल ने पारी के पहले ही ओवर में दो शिकार कर डाले। यही नहीं, वह हैटट्रिक का मौका भी चूके। उन्होंने पहली ही गेंद पर जैक क्राउले को बोल्ड किया तो दूसरी गेंद जॉनी बेयरस्टो के पैड पर लगी तो जोरदार अपील हुई और अंपायर ने आउट करार दे दिया, लेकिन यहां बेयरस्टो की किस्मत काम आई। वह DRS की मदद से फैसला पलटने में कामयाब रहे, लेकिन अगली ही गेंद पर अक्षर ने उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया। इस तरह बिना किसी स्कोर के इंग्लैंड के दो बड़े विकेट गिर गए। इससे पहले इंग्लैंड ने अहमदाबाद के नवनर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में 4 सीमर खिलाए तो क्रिकेट विशेषज्ञ ने सवाल उठाए। सीरीज में जहां स्पिनरों का बोलबाला है तो सीमर्स पर दांव क्यों खेलना? हालांकि, अब जब दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने पासा पलट दिया है तो इंग्लिश कप्तान जो रूट की चाल समझ आई। उन्होंने दूसरे छोर पर जैक लीच का बखूबी साथ दिया और महज 8 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए मैच का रुख का ही बदल दिया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZLFCYK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages