PSL: लाहौर को हराकर कराची किंग्स पहली बार चैंपियन, बाबर की धाकड़ पारी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 17, 2020

PSL: लाहौर को हराकर कराची किंग्स पहली बार चैंपियन, बाबर की धाकड़ पारी

कराचीस्टार बल्लेबाज (63*) के शानदार अर्धशतक के दम पर कराची किंग्स ने के खिताबी मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को हरा दिया। इमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची टीम 5 विकेट से जीत दर्ज कर इस टी20 लीग में पहली बार चैंपियन बनी। मंगलवार को कराची के नैशनल स्टेडियम में खेले गए लीग के पांचवें सीजन के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए जिसके बाद कराची किंग्स ने बाबर आजम की शानदार पारी की मदद से 5 विकेट खोकर 18.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कैप्टन इमाद वसीम (10*) ने विजयी चौका लगाया। देखें, बाबर ने 49 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके लगाए। उन्होंने पेसर शाहीन शाह अफरीदी के पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ अपनी फिफ्टी 40 गेंदों पर पूरी की। बाबर ने वाल्टन चाडविक (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 135 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कराची का पहला विकेट शरजील खान (13) के तौर पर गिरा, जिन्हें समित पटेल की गेंद पर फखर जमां ने शानदार अंदाज में लपका। शरजील ने 12 गेंदों पर 2 चौके लगाए। फिर एलेक्स हेल्स (11) को दिलबर हुसैन ने बोल्ड किया, जिन्होंने 11 गेंदों पर एक चौका लगाया। बाबर ने वॉल्टन संग पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वॉल्टन ने 27 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रन बनाए जिन्हें दिलबर हुसैन ने lbw आउट किया। लाहौर टीम के लिए हारिस रउफ ने दो विकेट लिए जिन्होंने 18वें ओवर की लगातार गेंदों पर इफ्तिखार अहमद (4) और शेरफान रदरफोर्ड (0) को पविलियन की राह दिखाई। उनके अलावा दिलबर हुसैन ने 2 विकेट लिए जबकि समित पटेल को एक विकेट मिला। पढ़ें, इससे पहले लाहौर कलंदर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। ओपनर तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 35 रन का योगदान दिया और फखर जमां (27) के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। हालांकि टीम ने शुरुआती 3 विकेट मात्र 2 रन के भीतर खो दिए। 68 के टीम स्कोर पर लाहौर का पहला विकेट तमीम के रूप में 11वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। फिर उमेद आसिफ ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर फखर को चलता कर दिया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर हफीज (2) को कप्तान इमाद वसीम ने चलता किया। लाहौर टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 20 ओवर में टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। कराची के उमेद, वकस मकसूद और अरशद इकबाल को 2-2 विकेट मिले जबकि इमाद ने एक विकेट लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nz75GZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages