सिडनीघातक कोरोना वायरस का प्रकोप साउथ ऑस्ट्रेलिया में भी बढ़ रहा है। ऐसे में भारत के खिलाफ आगामी सीरीज को किसी खतरे से बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, शानदार लय में चल रहे युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) स्थानांतरित किया है। दोनों खिलाड़ियों को एडिलेड से हवाई मार्ग के जरिए सिडनी (न्यू साउथ वेल्स की राजधानी) भेजा गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया। इसके बाद देश का क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को सिडनी लेकर आया जिससे वह आगामी सीरीज के आयोजन को बरकरार रख भारी वित्तीय नुकसान से बच सके। देखें, क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा, ‘सीए ने सक्रिय पहल करते हुए पिछले 24 घंटों में देश भर से इस खेल से जुड़े कई लोगों को यहां लेकर लाया है ताकि पुरुषों के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों और कर्मचारियों को उनकी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के लिए तैयार होने पर धन्यवाद देना चाहता हूं जिससे आगामी गर्मियों (सत्र) में खेल आयोजन की सफलता सुनिश्चित हो सके।’ पेन और लाबुशेन के अलावा मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें एनएसडब्ल्यू स्थानांतरित किया गया है। कोविड-19 मामलों के बाद भी सीए ने कहा कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाला टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में इस महामारी के मामले बढ़ने के बाद पेन और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेशन पर कर लिया था। सीए ने कहा कि आगामी सीरीज के आयोजन को सुरक्षित तरीके से करने के लिए सभी संभव उपायों को तलाशा जाएगा। सीए से जारी बयान के मुताबिक, ‘हमारी जैव-सुरक्षा एवं संचालन दल स्थिति पर नजर रखे हुए है। वे खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी दल के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KiJZpN
No comments:
Post a Comment