रावलपिंडीकप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने शनिवार को पहले टी अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। आजम ने 55 गेंद में 82 रन बनाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1.0 की बढत बना ली। मोहम्मद हफीज ने 32 गेंद में 36 रन बनाए। आजम ने उनके साथ 80 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मुजाराबानी ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले वेसले माधेवेरे ने नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट पर 156 रन पर पहुंचाया। इस श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एल्टन चिगुंबुरा ने 13 गेंद में 21 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और वहाब रियाज ने दो-दो विकेट लिए। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kgOe1z
No comments:
Post a Comment