शारजाहसुपरनोवाज ने शनिवार को विमेंस टी-20 चैलेंज के तीसरे मैच में ट्रेलब्लेजर्स को दो रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने छह विकेट खोकर 146 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर 144 रन ही बनाए पाई। फाइनल में भी इन दोनों टीमों का सामना होगा। ट्रेलब्लेजर्स के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। डिएंडरा डोटिन ने 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 40 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। हरलीन देयोल ने 27 रन बनाए। सुपरनोवाज के लिए चमारी अट्टापट्टू ने 67 रनों की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों का सामना कर पांच चौके और चार छक्के लगाए। अट्टापट्टू ने प्रिया पूनिया (30) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े और कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की। उनके आउट होने के बाद से ही टीम की पारी लड़खड़ाती दिख रही थी, लेकिन हरमनप्रीत ने 29 गेंदों पर 31 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी, सलमा खातून, हरलीन देयोल ने एक-एक सफलता अर्जित की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32pNh0u
No comments:
Post a Comment