आईपीएल ट्रोफी नहीं जीतने के बावजूद विराट कोहली के पक्ष में RCB, समर्थन बरकरार - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 7, 2020

आईपीएल ट्रोफी नहीं जीतने के बावजूद विराट कोहली के पक्ष में RCB, समर्थन बरकरार

अबु धाबीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख माइक हेसन और साइमन कैटिच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक और असफल अभियान के बाद आलोचना झेल रहे को कप्तान बनाये रखने का समर्थन किया है। आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम टूर्नमेंट के 13वें सत्र से बाहर हो गयी। आरसीबी के प्रशंसकों की निराशा के बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाल गौतम गंभीर ने कोहली को आरसीबी की कप्तानी से हटाने की मांग की। टीम के मुख्य कोच कैटिच और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन हालांकि ऐसा नहीं सोचते। कैटिच ने वेबिनार के दौरान कहा, ‘नेतृत्व की दृष्टि से हम उसकी (कोहली) मौजूदगी के कारण बहुत भाग्यशाली हैं, वह बहुत ही पेशेवर है और उसे खिलाड़ियों का सम्मान प्राप्त है।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली टीम और युवा खिलाड़ियों खासकर देवदत्त पडिक्कल साथ काफी समय बिताते हैं। ऐसा नजरिया ज्यादा खिलाड़ियों में नहीं दिखता है। हमने प्रतियोगिता में भाग लिया और अंत तक सही तरीके से चुनौती पेश की। इसका ज्यादा श्रेय विराट को जाता है।’ कोहली ने इस आईपीएल के 15 मैचों में 121.35 की स्ट्राइक रेट से 450 से अधिक रन बनाए। वह हालांकि बीच के ओवरों में संघर्ष करते दिखे। टीम के साथ पहली बार जुड़े हेसन से जब अगले साल की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ हम टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हेसन और कैटिच ने टीम की गेंदबाजी इकाई खासकर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ की। दोनों ने पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p8xhde

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages