दुबई मुंबई इंडियंस के कैप्टन आईपीएल-13 के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए और खाता खोले बिना चलते बने। रोहित को अश्विन ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर lbw आउट कर दिया। रोहित का प्लेऑफ/नॉकआउट मैचों में रेकॉर्ड काफी खराब रहा है। ऐसा तीसरी बार हुआ कि रोहित आईपीएल के नॉकआउट या प्लेऑफ मैचों में खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। उन्होंने अब तक 19 पारियों में 12.72 के औसत से कुल 229 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 101 से ज्यादा का रहा। पढ़ें, चोट के कारण रोहित लगातार 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने सीजन के अंतिम लीग मैच में वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह मात्र 4 रन बना पाए थे। 33 वर्षीय रोहित ने साल 2015 के आईपीएल फाइनल में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली थी। उसके बाद से वह प्लेऑफ/नॉकआउट में इस तरह का कमाल नहीं दिखा सके। रोहित उस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे और उनकी कप्तानी में मुंबई ने 41 रन से जीत दर्ज कर ट्रोफी पर कब्जा किया था। रोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब 199 मैचों में 5162 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jZUM4g
No comments:
Post a Comment