दुबईदुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल, टीम के पेसर मोहित शर्मा के पिता महिपाल शर्मा का निधन हो गया है। टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया। रिपोर्ट्स के मानें तो मोहित संयुक्त अरब अमीरात में जारी टूर्नमेंट को छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं। हालांकि इस बारे में फ्रैंचाइजी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने लीग स्तर पर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। क्वॉलिफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में खेलेगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिल सकता है क्योंकि दूसरे क्वॉलिफायर में उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा। एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना शुक्रवार को होगा। शनिवार को आराम का दिन है और रविवार को अबु धाबी में क्वॉलिफायर-2 खेला जाना है। फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को दुबई में ही होना है। दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुंबई की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। जेम्स पेटिंसन, धवल कुलकर्णी और सौरव तिवारी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पड्या ने वापसी की है। टीमें :दिल्ली कैपिटल: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3k2iVXS
No comments:
Post a Comment