विराट के स्ट्राइक रेट पर सहवाग ने उठाए सवाल, 'मुश्किल में पड़ जाती है टीम' - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 5, 2020

विराट के स्ट्राइक रेट पर सहवाग ने उठाए सवाल, 'मुश्किल में पड़ जाती है टीम'

नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कैप्टन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन वह उस अंदाज में नजर नहीं आए, जिसके लिए मशहूर हैं। विराट के स्ट्राइक रेट पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से टीम आरसीबी मुश्किल में फंसती रही है। विराट की टीम आरसीबी 13वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और एलिमिनेटर में उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। कोहली ने इस सीजन के 14 मैचों में अब तक 460 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122 से ज्यादा का रहा है। पढ़ें, आईपीएल करियर में अब तक 5 शतक और 39 अर्धशतक लगाने वाले कोहली के बारे में सहवाग ने 'क्रिकबज' से कहा, 'उन्हें (विराट) अपना गियर जल्दी बदलने की जरूरत है। वह इसके लिए 20-25 गेंदें लेते हैं और जब आउट होते हैं तो टीम मुश्किल में पड़ जाती है।' सहवाग ने आगे कहा, 'यही हुआ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग मैच में, अगर विराट आउट नहीं हुए होते तो वह 40 गेंदों में 70 या 80 रनों की पारी खेलते, जिसके चलते आरसीबी की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच जाती। वह जब आउट हुए, तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110-120 का था, जिसे खास नहीं कहा जा सकता और जिसके बाद आरसीबी टीम मुश्किल में पड़ गई थी।' विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही टीम ने अपने पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना किया है। टीम को अपने आखिरी मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 14 अंकों के साथ उसने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया। कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 191 मैचों में 5872 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 39 अर्धशतक हैं। उन्होंने अब तक 503 चौके और 201 छक्के जड़े हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3k11WFp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages