कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या है उनका गेम प्लान - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 17, 2020

कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या है उनका गेम प्लान

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। () की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तैयारियों में जुटी हुई है और पहला वनडै 27 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज से पहले हमेशा की तरह पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर विराट कोहली को साधने में लगे हुए हैं। कोच जस्टिन लैंगर से लेकर पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और मार्क टेलर तक ने भरतीय कप्तान की तारीफ की है और उन्हें दुनिया का सबसे मजबूत बल्लेबाज बताया है। गेम प्लान का हिस्सा होता है 'तारीफ'यही नहीं, इन सभी में जो कॉमन बात है वह यह है कि सभी इस बात से निराश हैं कि कोहली टेस्ट सीरीज पूरी नहीं खेल पाएंगे। बयानों के दौर को देखा जाए तो पाएंगे कि यह पहला मौका नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने विरोधी कप्तान या टीम की बात करते दिख रहे हैं। दरअसल, वह अक्सर अपनी टीम के किसी भी सीरीज या दौरे से पहले ऐसा करते हुए आसानी से करते नजर आते हैं। ऐसा करना उनका गेम प्लान का हिस्सा होता है। पहले करते हैं तारीफ, फिर...ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीरीज के शुरुआत में बड़े खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं और उन्हें 'चने की झाड़' पर चढ़ाते हैं, लेकिन जैसे ही एकाध मैच में वह खिलाड़ी स्कोर नहीं कर पाता तो यही तारीफ करने वाले खिलाड़ी आक्रामक आलोचक बन जाते हैं। यह कहीं न कहीं से उनका गेम प्लान का हिस्सा होता है। वह अपने बयानों से खिलाड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और कई बार वह कामयाब भी होते हैं। साथ ही वह यह भी दिखाने कोशिश करते हैं कि टीम में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी ही हैं, जो फाइट करेंगे। मार्क टेलर और लैंगर ने यह कहा थामार्क टेलर ने कहा था कोहली खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि यह खिताब उनके ऊपर एकदम सही है। मुझे लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं। जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वह काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं। मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है कि वह खेल का, जो इस खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका काफी सम्मान करते हैं। दूसरी ओर, लैंगर ने भी कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखें हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। इस बार नहीं हो रही स्लेजिंग की चर्चाअक्सर किसी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आक्रामक क्रिकेट और स्लेजिंग की बात करते हैं, लेकिन जब से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बॉल टेम्परिंग करने की वजह से दो प्लेयर्स को बैन झेलना पड़ा है, तब से वह इस पर बात नहीं करते हैं। तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खुद को साफ-पाक रखने की कोशिश की है। यहीं से स्लेजिंग जैसे मुद्दे भी दब गए हैं। इसलिए भारत लौटेंगे विराटकोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32T5p3l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages