![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79276715/photo-79276715.jpg)
नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia Test Serise) के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत काफी दिलचस्प होती है और सभी की इस सीरीज पर खास नजर होती है। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच हुए मैच की कुछ सुनहरी यादें हैं। ऐसा ही एक मैच जो कि एडिलेट में खेला गया था। वो मैच आज भी लोगों के जेहन से नहीं निकल पाया था। एडिलेड में का तहलकासाल 1985 के दिसंबर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने आठ विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 381 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ थे। बाद में ये मैच ड्रॉ हो गया था और शानदार गेंदबाजी करने वाले कपिल देव को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था। सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नामऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव के नाम हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 108 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में शुरू होगा। दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज में भारतीय टीम अब तक जीत के तरस रही है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 11 टेस्ट सीरीज में से टीम इंडिया के एक में जीत नसीब नहीं हुई है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IK1PRU
No comments:
Post a Comment