PSL 2020: बाबर आजम ने लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी, मिले इतने अवॉर्ड्स - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 17, 2020

PSL 2020: बाबर आजम ने लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी, मिले इतने अवॉर्ड्स

नई दिल्ली (PSL 2020) के फाइनल मुकाबले में धाकड़ पारी खेलने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज () की चर्चा हर तरफ हो रही है। पीएसल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को कराची में खेला गया। इस मैच में कराची किंग्स ने बाजी मार पाकिस्तान सुपर लीग का अपना पहला खिताब अपने नाम किया। इसी मुकाबले में बाबर आजम ने 49 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ बाबर आजम के नाम कई रेकॉर्ड्स भी जुड़ गए हैं। बाबर का कमाल लीग (PSL 2020) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। PSL 2020 में बाबर ने 12 मैचों में 473 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.14 का रहा। इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने क्वालीफायर मैच में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार 53 गेंद पर 65 रन की पारी खेली थी और अपनी पारी में आजम ने 5 चौके और 2 छक्के जमाए थे। इस मैच के लिए आजम को Military medal Player से नवाजा गया था। इसके साथ ही बाबर आजम को प्लेयर ऑफ टूर्नमेंट का खिताब भी दिया गया। Babar Azam in PSL2020 मैच- 12 रन- 473 उच्चतम स्कोर- 78 औसत- 59.12 स्ट्राइक रेट- 124.14 फिफ्टी- 5 चौके- 55 छक्के- 5 - सबसे ज्यादा रन - सबसे ज्यादा पचासे - सबसे ज्यादा चौके - क्वॉलिफायर और फाइनल में हाफ सेंचुरी Most Runs in single edition of PSL: 473 by Babar Azam in 2020 435 By Luke Ronchi in 2018 430 by Shane Watson in 2019 353 by Kamran Akmal in 2017 335 by Umar Akmal in 2016 फाइनल मैच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 134 रन बनाए। जवाब में उतरी कराची किंग्स टीम ने बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के दम पर लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से मात देकर खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pBudq9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages