कोरोना कहर से जूझ रहा जापान, फिर भी ओलंपिक कराने की बात कर रहे गर्वनर कोइके - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 24, 2020

कोरोना कहर से जूझ रहा जापान, फिर भी ओलंपिक कराने की बात कर रहे गर्वनर कोइके

टोक्यो टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को यकीन है कि जापान में हाल में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद वे पूर्ण सुरक्षा के साथ अगले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन कर पाएंगे। जापान में इस महीने संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और रोजाना देश में 2000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बीच ओलंपिक की जिदसरकार इस बीच महामारी के प्रभावित अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना एहतियाती कदमों को लागू करने और व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास कर रही है। कोइके ने मंगलवार को तोक्यो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेजबान शहर के रूप में मैं खेलों का आयोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं फिर चाहे कुछ भी करना पड़ा।’ जापान के दौरे पर आए थे थॉमस बाककोइके का यह बयान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के तोक्यो दौरे के एक हफ्ते बाद आया है। बाक ने जापान के ओलंपिक अधिकारियों के साथ कई बैठक की थी जिसमें कोइके भी शामिल थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35YOm1r

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages