नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Tour Of Australia) के बीच होने वाली सीरीज के लिए क्रिकेट फैंस बेकरार है। लेकिन अब इंतजार ज्यादा दिन का नहीं रह गया और 27 नवंबर से सीरीज शुरू होने जारी है। भी इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहा है। आईसीसी (ICC) ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतभारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (India Australia Serise) के दौरे पर है यहां पर टीम को वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी ने कुछ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को तस्वीर पोस्ट की हैं। खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी हैं पॉन्टिंग खिलाड़ियों को भारत से जीतने के गुण सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कब से शुरू हो रही है सीरीजइस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आईसीसी (ICC) ने लिखा है कि क्या आप तैयार हैं? गौरतलब है कि 27 नवंबर यानी शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान भारत पहले वन-डे फिर टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी। इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम को बड़ा झटकाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Rohit and Ishant likely to miss Australia series) के खेलने को लेकर भ्रम की स्थिति बरकरार है। इन दोनों का कगारू टीम के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में शमिल किया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिटनेस की समस्यामुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो रोहित और ईशांत के फिटनेस स्टेट पर हाल ही में एक मीटिंग में एनसीए की टीम के साथ चर्चा हुई थी। दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है। इस बारे में टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है। यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pZEXi8
No comments:
Post a Comment