नई दिल्ली और को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्लेयर ऑफ द डेकेड (दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) के लिए नॉमिनेट किया है। मंगलवार को आईसीसी ने सात खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। कोहली और अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका) को भी इस लिस्ट में नॉमिनेट किया गया है। पुरुषों के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की लिस्ट में कोहली, रूट, विलियमसन, स्मिथ, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका) और यासिर शाह का नाम शामिल है। कोहली, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डि विलियर्स, रोहित शर्मा (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत) और कुमार संगाकारा को पुरुषों की दशक की वनडे इंटरनैशनल टीम में रखा गया है। कोहली, रोहित, मलिंगा, राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), आरोन फिंच (साउथ अफ्रीका) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) को टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द डेकेड के लिए नॉमिनेट किया गया है। नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को जारी की गई। विजेता का फैसला उसे मिलने वाले वोटों के आधार पर होगा। आईसीसी वुमन प्लेयर ऑफ द डेकेट के लिए, एलिसे पैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टेफिनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड) को नॉमिनेट किया गया है। राज, लैनिंग, पैरी, बेट्स, टेलर और झूलन गोस्वामी को आईसीसी वुमन वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड के लिए नॉमिनेट किया गया था। महिलाओं की टी20 इंटरनैशनल प्लेयर के लिए लैनिंग, पैरी, सोफी डिवाइन, ड्रेंडा डॉटिन, एलीसा पैरी और अन्या शरुबसोल का नाम शामिल है। स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए कोहली, धोनी, विलियमसन, ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड), मिसबाह-उल-हक (पाकिस्तान), अन्या शरुबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका) और डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39cZXwe
No comments:
Post a Comment