नई दिल्लीभारत के लिए चार वनडे और एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पेसर ने मंगलवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की जानकारी दी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा रहे यूपी के इस पेसर ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, आरपी सिंह और मोहम्मद कैफ को मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आईपीएल करियर में 14 मैच खेले और 6 विकेट लिए। वह इस टी20 लीग के 2009 और 2010 सीजन में खेले। देखें, 33 वर्षीय सुदीप ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने एक विकेट भी लिया लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अंपायरों ने श्रीलंकाई पारी के दौरान ही मैच को बीच में ही रोक दिया क्योंकि पिच को असुरक्षित माना गया था। उन्होंने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेला। राष्ट्रीय टीम के लिए अपने पांच मैचों में उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में केवल तीन विकेट लिए। सुदीप ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने मेरा समर्थन किया। मैंने हर खिलाड़ी की तरह एक सपना देखा कि देश का प्रतिनिधित्व करूं और भारतीय ध्वज पहना, वह एक सपना जो मैंने जिया।' उन्होंने कहा, 'मैं अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं, जहां भी मौका मिलता है, मैं खेलना जारी रखूंगा।' उन्होंने कहा, "मैं धोनी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी कप्तानी में मैंने अपना पहला वनडे खेला। मैं अपने रोल मॉडल मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आरपी सिंह का धन्यवाद करता हूं, जिनके साथ मुझे यूपीसीए के लिए अपना करियर शुरू करने का मौका मिला था।' सुदीप त्यागी ने 41 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 109 विकेट चटकाए। लिस्ट-ए में उन्होंने 23 मैचों में हिस्सा लिया और 31 विकेट लिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3f5ga7w
No comments:
Post a Comment