नई दिल्लीपाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स (PIA) का एक विमान शुक्रवार को लाहौर से कराची जाते वक्त क्रैश हो गया। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की फुटेज में दुर्घटना के पास काफी धुआं उठते नजर आया। यह हादसा कराची एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ। एयरलाइंस के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने इस हादसे की पुष्टि भी की। जियो न्यूज के मुताबिक, विमान के टकराने के बाद घरों में आग लग गई और धमाके की आवाज सुनाई दी। करीब आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। पढ़ें, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में किसी के बचने की संभावना कम लग रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अभी पीआईए विमान दुर्घटना की खबर सुनी। यह विमान लाहौर से कराची जा रहा था और लैंडिंग से कुछ देर पहले ही क्रैश हो गया।' पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेन की चपेट में मॉडल टाउन इलाके के कम से कम 6 मकान आए हैं। कई गाड़ियां भी इससे टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TqqHjW
No comments:
Post a Comment