तोक्योअगले साल होने वाल गेम्स के प्रवक्ता मासा तकाया ने शुक्रवार को कहा कि आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) खेलों की मेजबानी के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह बयान आईओसी के अध्यक्ष थॉमक बाक के बीबीसी को दिए गए उस इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ओलिंपिक खेल 2021 में भी नहीं हो पाते हैं तो फिर उन्हें रद्द किया जा सकता है। ओलिंपिक खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन घातक कोरोना वायरस के कारण इन खेलों को 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 में कराने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने तकाया के हवाले से लिखा, ‘खेलों की नई तारीखें तय हो चुकी हैं और हमारा मकसद अगले साल होने वाले खेलों के लिए अच्छे से तैयारी करना है।’ पढ़ें, तोक्यो-2020 के सीईओ तोशिरो मुटो ने गुरुवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने बाक के बयान को मीडिया रिपोर्ट में पढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘हम बाक के बयान से वाकिफ हैं चूंकि हमने उनसे सीधे तौर पर बात नहीं की है। इसलिए हम उनके इस बयान पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं।’ मुटो ने बाक के खेलों के रद्द करने की बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि आईओसी तथा तोक्यो 2020 के बीच आपसी समझ है। हालांकि तोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने भी अप्रैल में निक्कन स्पोर्ट्स से बात करते हुए यही बात कही थी। मुटो ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनकी खेलों को रद्द करने को लेकर सहमति है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZyqLlL
No comments:
Post a Comment