जोहानिसबर्ग () ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष () का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ () के बयान से खुद को अलग कर लिया है। ने आज कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले 'प्रोटोकॉल' का पालन किया जाएगा। सीएसए के क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान स्मिथ ने आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गुरुवार को गांगुली का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था मौजूदा परिस्थितियों में गांगुली की तरह का व्यक्ति आईसीसी के नेतृत्व के लिए आदर्श होगा। इसके एक दिन बाद ही हालांकि सीएसए ने स्मिथ के बयान से अलग रुख अपनाया। सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'किस उम्मीदवार का समर्थन करना है, यह तय करने से पहले हमें आईसीसी और अपने स्वयं के 'प्रोटोकॉल' का सम्मान करना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'अभी तक कोई उम्मीदवार नामित नहीं किया गया है और उम्मीदवारी तय होने के बाद सीएसए बोर्ड अपने प्रोटोकॉल के मुताबिक निर्णय लेगा। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष को अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार देगा।' स्मिथ ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था, 'हमारे लिए सौरभ गांगुली जैसे क्रिकेटर को आईसीसी के अध्यक्ष पद की भूमिका में देखना शानदार होगा।' साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह खेल के लिए भी अच्छा होगा, यह आधुनिक खेल के लिए भी अच्छा होगा। वह इसे समझते हैं, वह उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, उनका सम्मान किया जाता है और उनकी नेतृत्व क्षमता इसके लिए अहम होगी।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZrSh41
No comments:
Post a Comment