नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर () की रहा चल पड़े हैं। अक्सर हिंदी में ट्वीट करने वाले केपी ने इस बार डांस का वीडियो शेयर किया है। रोचक बात यह है कि यह भांगड़ा डांस उन्होंने सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग 'तुनक तुनक तुन तू तारा रा...' पर डांस किया है। पीटरसन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Flying on #TikTok! Wow...। ' तुड़क तुड़क तुन, तुड़क तुड़क तुन ता दा दा..' को ने गाया है। यह गाना आज भी लोगों में खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि डेविड वॉर्नर लगातार भारतीय गानों पर डांस वीडिया शेयर करते रहे हैं। दूसरी ओर, केपी का भारत प्यार किसी से छुपा नहीं है। कोरोना वायरस की शुरुआत में उन्होंने पीएम मोदी के सपॉर्ट में हिंदी में ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। लोगों ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने उस वक्त ट्वीट किया था, 'सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे। कृपा कर के अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे।' उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के तमामा देशों में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। केपी भी शुरुआत में विराट कोहली और रोहित शर्मा से लाइव चैट करते दिखे थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZvCoJX
No comments:
Post a Comment