कश्मीर: पाक के पूर्व मेयर बोले- बुजदिल अफरीदी शर्मा करो - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 24, 2020

कश्मीर: पाक के पूर्व मेयर बोले- बुजदिल अफरीदी शर्मा करो

नई दिल्ली भारत को लेकर हमेशा विवादित बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी () को पाकिस्तान के ही एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने आईना दिखाया है। कराची के जमशेद टाउन के पूर्व मेयर और मानावाधिकार कार्यकर्ता (Arif Aajakia) ने इस पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को इतिहास याद दिलाते हुए उनके इस व्यवहार की निंदा की है। कुछ दिन पहले ही अफरीदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गए थे और यहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय फौज पर कश्मीर मुद्दे को लेकक अपना निशाना साधा था। आरिफ अजाकिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल से पाकिस्तान के इस बड़बोले कप्तान को बुस्दिल करार दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अफरीदी जिस PoK में जाकर भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय फौज को ललकार रहे थे वह असल में भारत की अपनी जमीन है। अजाकिया ने शाहिद अफरीदी और इमरान खान पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की फितरत है कि ये जितना ज्यादा जूता चाटकर उसे चमका सकें उतना इनकी सेहत के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि ये वो शाहिद अफरीदी हैं, जिनके अपने कबाइल के ऊपर पाकिस्तान में ही बीते 20 साल से ऑपरेशन हो रहे हैं लेकिन उस पर कभी इनका मुंह नहीं खुला। इनकी पूरी कौम को आतंकवादी और अतिवादी बना दिया। इन सबके बारे में तो अफरीदी में कभी मुंह नहीं खुलता। अजाकिया ने अफरीदी के पूर्वजों पर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के साथ जुल्म करने की बात भी याद दिलाई, जिनमें उनके दादा भी शामिल थे। अजाकिया ने कहा कि अफरीदी के कजिन भाई इन वहां (कश्मीर) में चरमपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WWUsed

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages