खिलाड़ियों ने फिर शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 27, 2020

खिलाड़ियों ने फिर शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

नई दिल्लीभाला फेंक के नीरज चोपड़ा और धाविका हिमा दास जैसे भारत के एलीट खिलाड़ियों ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पटियाला केंद्र में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी। दोनों ही ऐथलीट घातक कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक हॉस्टल के कमरों में रहने को मजबूर थे। साई ने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़े सरकार के दिशानिर्देशों और पिछले हफ्ते पेश की गई मानक संचालन प्रक्रिया के कड़े अनुपालन के बीच ट्रेनिंग शुरू हुई। साई के बेंगलुरू केंद्र में भी आउट ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। साई ने बयान में कहा, ‘पटियाला और बेंगलुरू के नैशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद एलीट खिलाड़ियों ने बुधवार को दोबारा खेल गतिविधियां शुरू कीं।’ पढ़ें, पटियाला एनआईएस में तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले भारोत्तोलकों सहित अन्य भारोत्तोलकों और नीरज तथा हिमा जैसे प्रतिष्ठित ट्रैक ऐंड फील्ड खिलाड़ियों को रखा गया है। बेंगलुरू केंद्र में सीनियर पुरुष और महिला राष्ट्रीय हॉकी टीमों के अलावा पैदल चाल के केटी इरफान और भावना जाट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए खेल के मैदान पर खिलाड़ी साफ-सफाई और सामाजिक दूरी से जुड़े सभी सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं। साई ने कहा, ‘इस्तेमाल के बाद खिलाड़ी उपकरणों को खुद सैनिटाइज कर रहे हैं और दो खिलाड़ियों को खेल गतिविधि के दौरान समान उपकरण के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2AhWHQo

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages