मेलबर्नकोरोना वायरस के कारण फिलहाल तमाम अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट और सीरीज पर विराम लगा हुआ है। आईपीएल को भी स्थगित किया गया है और ऐसी आशंका है कि टी20 वर्ल्ड कप को भी स्थगित किया जा सकता है। ऐसे में दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में अच्छी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि साल के आखिर में भारतीय टीम के टेस्ट दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने चार वेन्यू तय किए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के दो मीडिया संस्थानों सेवन न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल बन चुका है। रिपोर्टों के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स इसका ऐलान शुक्रवार को करेंगे। देखें, इसमें भारतीय टीम के लिए ‘बायो बबल’ या आइसोलेशन की कोई योजना नहीं है। ऐसी अटकलें थी कि कोरोना महामारी के कारण यह दौरा रद्द भी हो सकता है। सेवन न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो कार्यक्रम बनाया है, उसके मुताबिक पहला टेस्ट तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में, दूसरा 11 दिसंबर से एडिलेड, तीसरा 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा तीन जनवरी से सिडनी में होगा।’ ऐसा माना जा रहा है कि एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच होगा लेकिन ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को हो सकती है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gzefIP
No comments:
Post a Comment