नई दिल्लीदिग्गज को क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है लेकिन अब उन्हें एक और लड़का मिला है जिसकी बल्ले पर उनके ही बराबर की ग्रिप है। 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन भी अन्य दिग्गजों की तरह लॉकडाउन में अपने घर पर हैं और फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को दिलचस्प पोस्ट शेयर की। इसमें सचिन ने अपने बचपन की तस्वीर लगाई और दूसरी तस्वीर में वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज का बेटा है। दोनों ने ही हाथ में एक क्रिकेट बैट पकड़ा हुआ है। पढ़ें, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन ने कैप्शन में लिखा, 'ब्रायन लारा, मुझे एक और लड़के के बारे में पता चला है जिसकी बल्ले पर पकड़ ऐसी ही थी और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बुरा नहीं करता था।' उन्होंने ब्रायन लारा को भी टैग किया। सचिन ने इसमें खुद की तरफ इशारा किया। क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बनाने वाले सचिन के नाम 100 इंटरनैशनल शतक हैं। वह वनडे और टेस्ट, दोनों ही फॉर्मेट में 15-15 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3epKAQ6
No comments:
Post a Comment