नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए हुए ऑक्शन में हिमाचल के वैभव अरोड़ा को शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस स्टार ने 3 दिन बाद ही अपने वनडे डेब्यू (डोमेस्टिक वनडे) मैच में हैटट्रिक लगाते हुए धमाल मचा दिया। वैभव ने यह कारनामा हिमाचाल की ओर से विजय हजारे ट्रोफी में महराष्ट्र के खिलाफ किया। उनके इस प्रदर्शन से केकेआर का मैनेजमेंट अपने फैसले पर काफी खुश होगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 3 गेंदों में लगातार 3 विकेट झटके। मैच में उन्होंने 7 ओवर में 45 रन खर्च किए और 4 विकेट अपनी झोली में डाले। हैटट्रिक उन्होंने पारी की आखिरी ओवर में ली। उन्होंने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर अजीम काजी (47) को मयंक डागर के हाथों कैच कराया, जबकि अगली ही गेंद पर निखिल नाईक (0) भी मंयक के हाथों ही कैच किए गए। वैभव ने पारी की और ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश चौधरी (0) को पगबाधा आउट करते हुए हैटट्रिक पूरी की। हालांकि, मैच में उनकी टीम को हार मिली। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर ऋतुराज गायकवाड़ (102) के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 295 रन बनाए थे। जवाब में हिमाचल की टीम सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी। उसके लिए अभिमन्यु राणा ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज महाराष्ट्र की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। राजवर्धन ने 4 विकेट झटके, जबकि मुकेश और सत्यजीत के खाते में 2-2 विकेट आए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qInJ8X
No comments:
Post a Comment