अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज उमेश यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ी शर्टलेस हैं और अपनी ऐथेलेटिक बॉडी दिखा रहे हैं। उनके एब्स उभरे हुए हैं और दोनों ही काफी फिट नजर आ रहे हैं। वे दोनों एक साथ चिल करते दिखे। हार्दिक ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- मस्ती जारी है..। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम में बुधवार से खेला जाना है, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा। एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। सभी टिकटें बिक चुकी हैं। नवंबर 2014 के बाद से पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीयमैच खेला जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हार्दिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने का बेताबी से इंतजार है। क्या शानदार मंजर होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'सभी खिलाड़ियों को यह बहुत पसंद आया। इस स्टेडियम के आकार को समझने में एक घंटा लगा। मुझे गर्व है कि भारत में यह स्टेडियम है। यहां शानदार मैच होंगे।' ऑलराउंडर ने कहा, 'मैंने ऐसा स्टेडियम नहीं देखा जिसका ड्रेसिंग रूम जिम से जुड़ा हो। इस स्टेडियम को बनाने वाले लोगों गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aDg32c
No comments:
Post a Comment