बेम्बोलिममुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को विपिन सिंह की शानदार हैटट्रिक और बार्थोलोमोव ओग्बेचे के दो गोल की मदद से () फुटबॉल के मुकाबले में ओडिशा एफसी को 6-1 के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत से मुंबई की टीम ने आईएसएल तालिका में शीर्ष पर काबिज एटीके मोहन बागान के बीच अंक के फासले को तीन कर लिया। इस मैच से पहले एटीके मोहन बागान से वह छह अंक पीछे था। मुंबई की 19 मैचों में यह 11वीं जीत है जिससे उसके 37 अंक हो गए हैं। अभी उसे एक मैच और खेलना है और अगर वह इस मैच में भी जीत हासिल कर लेता है तो वह एटीके मोहन बागान के बराबर पहुंच जाएगा जिसके 40 अंक हैं। पढ़ें, मुंबई गोल अंतर के मामले में एटीके मोहन बागान के बराबर पहुंच गया है। यह इस सत्र में किसी की टीम की अब तक सबसे बड़ी जीत रही। वहीं ओडिशा की 19 मैचों में यह 12वीं हार थी। उसके नौ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है। मुंबई के लिए बिपिन सिंह ने 38वें, 47वें और 86वें मिनट में हैटट्रिक लगाई। ओग्बेचे ने 13वें और 43वें मिनट में गोल दागे। टीम के लिए एक गोल सीवाई गोडार्ड ने 44वें मिनट में किया। ओडिशा के लिए एकमात्र गोल डिएगो मौरिसियो ने 9वें मिनट में पेनल्टी पर किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dNnkyu
No comments:
Post a Comment