7 ट्रिपल सेंचुरी, 452 बेस्ट स्कोर, कई रेकॉर्ड... आज दुनिया छोड़ गए थे ब्रैडमैन - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 24, 2021

7 ट्रिपल सेंचुरी, 452 बेस्ट स्कोर, कई रेकॉर्ड... आज दुनिया छोड़ गए थे ब्रैडमैन

नई दिल्लीक्रिकेट के मैदान पर अब तक कई रेकॉर्ड बने और टूटे। कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को परेशान किया और दूसरी ओर कई बल्लेबाजों ने रनों से कीर्तिमानों का अंबार लगा दिया लेकिन इस सबके बावजूद जिस शख्स को आज भी बल्लेबाजी का मयार समझा जाता है उसका नाम सर डॉनल्ड ब्रैडमैन (Sir Donald Bradman)। 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने दौर में ऐसी-ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो मिसाल बन गई। ब्रैडमैन के बाद कई ऐसे बल्लेबाज आए जिन्होंने रनों, शतकों और बाकी कई मामलों में उन्हें पीछे छोड़ दिया पर वह ब्रैडमैन से आगे नहीं निकल पाए या दूसरे शब्दों में कहें तो ब्रैडमैन से बड़े नहीं बन पाए। हर बल्लेबाज का रहा टेस्ट ऐवरेज का सपनाब्रैडमैन का टेस्ट करियर में बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा। एक ऐसा नंबर जो हर बल्लेबाज का सपना रहा पर कोई इसके करीब भी नहीं पहुंच सका। आज उन्हीं ब्रैडमैन की पुण्यतिथि है। ब्रैडमैन 92 साल के थे, जब 2001 में निमोनिया के कारण साउथ ऑस्ट्रेलिया के केनसिंग्टन पार्क में उनका निधन हुआ। शायद ही जानते होंगे ये रेकॉर्डब्रैडमैन का टेस्ट औसत 99.94 का रहा , ये तो सभी जानते हैं लेकिन उनके कई रेकॉर्ड शायद कम लोगों को पता होंगे। शेफील्ड शील्ड में 110 का ऐवरेज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 201 का टेस्ट ऐवरेज और 7 फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी (टेस्ट में एक बार 299 नॉट आउट), 618 टेस्ट चौके (केवल 6 छक्के) और हर 6.66 पारी के बाद एक टेस्ट डबल सेंचुरी का औसत। फर्स्ट क्लास करियर में 28067 रनसर ने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले और 29 शतक, 13 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 2 विकेट भी झटके। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 234 मैच खेले जिनकी 338 पारियों में कुल 28067 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 452 रन रहा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NT163f

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages