नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England 3rd Test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह पहला डे नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस टेस्ट को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय प्रैक्टिस के साथ साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंत सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंत ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पंत ने इस वीडियो के माध्यम से अपने फैंस को नए दोस्त से मिलाया है। पंत ने वीडियो का कैप्शन लिखा, 'मैंने स्टम्प्स के पीछे बहुत लंबा समय बिताया है। मैंने सोचा कि क्यों न नेट्स का एक नया व्यू आपको दिखाया जाए। मेरे नए दोस्त से मिलिए, मैं उसको स्पाइडी कहकर बुलाता हूं।' उमेश और हार्दिक की शर्टलेस फोटो हुई थी वायरल टीम इंडिया इस समय मोटेरा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। पंत का यह वीडियो मोटेरा ग्राउंड (Motera Cricket Stadium) का ही है। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज उमेश यादव की शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। 168 रन बना चुके हैं पंत भारत और इंग्लैंड की टीमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन से जीता था जबकि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम इंडिया को 227 रन से हराया था। पंत इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में कुल 168 रन बना चुके हैं। वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान पंत ने दो अर्धशतक जड़े हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kgJM4b
No comments:
Post a Comment