भारतीय टीम दूसरी बार घरेलू सरजमीं पर पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरेगी। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में डे नाइट टेस्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस ग्राउंड से भारतीय टीम की कई यादें जुड़ी हुई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में :-भारत और इंग्लैंड (India vs England pink ball test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera cricket stadium) में खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। चेन्नै में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड ने मेजबान भारत को 227 रन से हराया था वहीं दूसरे टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी ने जो रूट की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को 317 रन से पराजित कर हिसाब बराबर किया था।

भारतीय टीम दूसरी बार घरेलू सरजमीं पर पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरेगी। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में डे नाइट टेस्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस ग्राउंड से भारतीय टीम की कई यादें जुड़ी हुई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में :-
कपिल देव ने हेडली को पछाड़ हासिल की यह उपलब्धि

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1994 में श्रीलंका के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को आउट कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड कायम किया था। कपिल ने हसन को टेस्ट में अपना 432वां शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर रिचर्ड हेडली के रेकॉर्ड को तोड़ा था।
गावसकर बने थे पहले 10 हजारी

पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने साल 1987 में इसी ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। गावसकर टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
सचिन तेंडुलकर ने जड़ी थी पहली डबल सेंचुरी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने इसी ग्राउंड पर साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। सचिन ने उस मैच में 217 रन की पारी खेली थी।
सचिन के 30 हजार इंटरनैशनल रन

दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने इसी मैदान पर साल 2009 में इंटरनैशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी।
कुंबले का 100वां टेस्ट

दिग्गज अनिल कुंबले ने साल 2005 में यहीं पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट में कुंबले ने 7 विकेट लेने के साथ साथ 50 रन भी बनाए थे। भारत ने इस टेस्ट को 259 रन से अपने नाम किया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3sktt9n
No comments:
Post a Comment