अहमदाबादपूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग अपनी जोरदार बैटिंग के अलावा मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर हैं। उनके ह्यूमर की हर कोई दाद देता है। इस कड़ी में जब अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट हुआ तो सहवाग ने एक ट्वीट पोस्ट कर दिया। वीडियो कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं- खत्म, बाय-बाय, टा-टा, गुड बाय, गया...। बता दें कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने दूधिया रोशनी में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर तक ही टिक सकी और उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही थी और इस पर अश्विन और पटेल की फिरकी का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। सलामी बल्लेबाज जॉक क्राउली (84 गेंदों पर 53) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की लेकिन स्पिनरों के सामने वह भी बगले झांकने लगे। इंग्लैंड को कप्तान जो रूट पर भरोसा था लेकिन वह भी केवल 17 रन बना पाए। इस मैच से वापसी करने वाले और स्पिनरों के खेलने में सक्षम जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय पिचों के अनुभवी बेन स्टोक्स (छह) भी दोहरे अंक में नहीं पहुंचे। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। इंग्लैंड ने चेन्नै में पहला टेस्ट मैच 227 रन से जीता था तो भारत ने उसी स्थान पर दूसरा मैच 317 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dJhYV8
No comments:
Post a Comment