India Vs Australia: ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं रवींद्र जडेजा, कही ये बड़ी बात - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 8, 2021

India Vs Australia: ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं रवींद्र जडेजा, कही ये बड़ी बात

सिडनी () तीसरा एकदिवसीय मैच सिडनी (Sydney Test Match) में खेला जा रहा हैं। ऑलराउंडर ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मचा दी। मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें विकेट पर पैर जमाने का समय मिलता है और वह पारी बना सकते हैं। पैर जमाने का वक्त मिलता है- जडेजाजडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-7 पर आते हुए 57 रनों की पारी खेली थी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 121 रनों की साझेदारी निभाई। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो, मैं ज्यादा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करूंगा। इससे आपको पैर जमाने का समय मिलता है। एक बार जब मैं जम गया तो मैं अपनी लय में बल्लेबाजी कर सकता हूं।’ गेंद और बैट दोनों से काम है मेराजडेजा ने कहा कि वह अपने आप को ऑलराउंडर मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी प्रारूप में मेरा काम बल्ले और गेंद दोनों से बल्लेबाजी करना है। यही मुझे बताया गया है। मैंने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया है मेरा काम यही रहा है।’ जडेजा ने कहा, ‘अगर मैं ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करूंगा तो मुझे आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि मैं बल्लेबाज से बात कर सकूंगा कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। इसलिए मैं जितनी ऊपरी बल्लेबाजी करूंगा यह मेरे लिए अच्छा होगा और मुझे अपनी पारी बनाने में मदद मिलेगी।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2LdjEu5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages