सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम के 96 रन से मैच की शुरुआत करते हुए कप्तान रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत की। तीसरे दिन मैच की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस ने टीम इंडिया को आज पड़ा झटका दिया। कमिंस की छोटी गेंद को मारने के चक्कर में रहाणे बोल्ड हो गए। रहाणे 22 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। तब भारतीय टीम का स्कोर 117-3 हो गया। रहाणे के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन हनुमा विहारी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं सके। टीम का स्कोर अभी 142 ही हुआ था कि रन लेने के चक्कर में हनुमा विहारी हेजलबुड के हाथों रन आउट हो गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन हो गया। विहारी के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने मैदान पर आए हैं। अब पुजारा और ऋषभ पंत टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुक्रवार को 96 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्मिथ के 131 रन रहे जिसके लिए उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके लगाए। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (91) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की (62) ने उपयोगी योगदान दिया। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जडेजा ने लाबुशेन को शतक से वंचित किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जडेजा ने 62 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीन सैनी ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। जडेजा ने बेहतरीन थ्रो पर स्मिथ को रन आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39cLYEQ
No comments:
Post a Comment