Ind vs Aus 3rd Test Match: पुजारा को लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा, बोले- सीरीज से पहले ही बन चुकी थी पुजारा के खिलाफ रणनीति - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 9, 2021

Ind vs Aus 3rd Test Match: पुजारा को लेकर कमिंस का बड़ा खुलासा, बोले- सीरीज से पहले ही बन चुकी थी पुजारा के खिलाफ रणनीति

सिडनीIndia tour of Australia 2020/21: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () ने भारत के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट (India vs Australia ) मैच के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद कहा कि उनकी टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय बल्लेबाज () के लिए स्थितियों को ‘जितना संभव हो उतना मुश्किल’बनाने को लेकर प्रतिबद्ध थी। पुजारा ने बहुत धीमा खेलामौजूदा सीरीज में पुजारा की जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल की आलोचना हो रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 338 रनों के जवाब में 176 गेंद में उनकी 50 रन की बेहद धीमी पारी के कारण भारतीय टीम ने लय गंवा दी। कमिंस ने दिन के खेल के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आज मुझे पिच से थोड़ी मदद मिली। लेकिन आपको पता है कि वह (पुजारा) ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे आपको बहुत अधिक गेंदबाजी करनी होगी।’ चौथी बार पुजारा बने कमिंस का शिकारटेस्ट रैंकिग के इस नंबर एक गेंदबाज ने पुजारा को पवेलियन भेजने के साथ महज 29 रन खर्च कर पांच विकेट लिए। मौजूद सीरीज की पांचवी पारी में पुजारा चौथी बार कमिंस का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन मौजूदा दौरे पर वह अब तक सहज नहीं दिखे है। कमिंस ने बनाई थी पुजारा के लिए योजनाकमिंस ने कहा, ‘हमने सीरीज के लिए योजना बनाई थी कि उनके लिए रन बनाना जितना संभव हो उतना मुश्किल करेंगे। वह 200 गेंद खेले या 300 गेंद , हम उन्हें अच्छी गेंद डालकर चुनौती पेश करेंगे। किस्मत से यह योजना अब तक सफल रही है।’पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारतीय टीम महज 244 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाकर अपनी बढ़त 197 रन की कर ली है। वापसी कर सकती है भारतीय टीम- कमिंसकमिंस ने कहा कि उनकी टीम बेहतर स्थिति में है लेकिन भारत वापसी कर सकता है। इस 27 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘दिन के खेल के शुरू होते समय मैंने सोचा था कि हम गेंदबाजी करते हुए दिन को खत्म करेंगे। लगभग 200 रन की बढ़त और आठ विकेट बचे होने से हम अच्छी स्थिति में है। भारत अच्छी टीम है और मैं इस बात को लेकर अश्वस्त हूं कि वे वापसी करेंगे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38riYKk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages