नई दिल्ली रविवार से भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी हो रही है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ौदा के ऑलराउंडर ने टीम के पहले मैच से हटने का फैसला किया है। खबर है कि हूडा ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को पत्र लिखकर कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ शिकायत की है। हूडा ने आरोप लगाया है कि पंड्या ने उनके खिलाफ 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया और 'करियर खत्म करने की धमकी' दी। हूडा ने असोसिशन को पत्र लिखकर पंड्या के बर्ताव को 'दादागीरी' कहा है। खबर है कि हूडा शनिवार रात को बायो-बबल छोड़कर चले गए। इसके बाद कोच और टीम काफी दुविधा में हैं। हूडा टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। यह ऑलराउंडर टीम की बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं। हूडा ने असोसिशन को ईमेल लिखा- 'मैं पिछले 11 साल से बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। इस समय मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए चुना गया है। मैं उत्साह हीन, तनावग्रत और दबाव में महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने लिखा, 'पिछले दो-चार दिनों से मेरे कप्तान मिस्टर क्रुणाल पंड्या टीम के साथी खिलाड़ियों और टूर्नमेंट में भाग लेने आईं अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के सामने मेरे खिलाफ गाली-गलौज भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।' हूडा ने आगे लिखा, 'पंड्या ने मुझे प्रैक्टिस से रोककर अपनी दादागीरी दिखाई।' हूडा ने बड़ौदा के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच और 123 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3sa0ohA
No comments:
Post a Comment