सिडनी भारतीय तेज गेंदबाज पर ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्णणी करने के बाद रविवार को छह दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया। भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से शनिवार को मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। रविवार को एक बार भी ऐसी घटना देखी गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों की ओर से उत्पाती दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया। रविवार को यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के बाद हुई। मोहम्मद सिराज अपना 25वां ओवर समाप्त करने के बाद स्क्वेअर लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। वे दोनों अंपायर अजिंक्य रहाणे के पास आए। इसके बाद वे दोनों स्क्वेअर लेग अंपायर पॉल राइफल के पास गए। भारतीय टीम भी वहीं घेरा बनाकर खड़ी हो गई और कप्तान रहाणे, दोनों अंपायरों- पॉल राइफल और पॉल विल्सन- से बात कर रहे थे। सभी बाउंड्री लाइन की ओर गए और सुरक्षाकर्मियों से बात करने लगे। सुरक्षा अधिकारी इसके बाद दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों से बात करने लगे। खास तौर पर कुछ युवाओं और एक कपल के साथ वे गंभीरता से चर्चा कर रहे थे। इसके बाद उन लोगों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इस घटना पर दुख जताया। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की बकवास की कोई जगह नहीं है। मुझे यह कभी समझ नहीं आया कि खेल के मैदान पर खिलाड़ियों पर इस तरह चिल्लाने की क्या जरूरत है। अगर आप यह खेल देखने नहीं आए हैं और कभी सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं कर सकते, तो मैदान पर आकर माहौल खराब मत कीजिए।' शनिवार को भी ऐसा हुआ था जब बुमराह और सिराज पर दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की गई थी। भारत की ओर से आईसीसी में इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शनिवार की घटना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा प्रमुख सीन कॉरल ने कहा: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमारे ऐंटी-हैरासमेंट कोड के तहत सख्त कार्रवाई करेगा, इसमें लंबे समय तक मैदान में आने पर प्रतिबंध भी शामिल है। इसके अलावा न्यू साउथ वेल्स पुलिस की ओर से अन्य प्रतिबंध भी शामिल हैं। भारत ने तीसरे दिन शनिवार को खेल समाप्ति के बाद नस्लीय दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। ऐसा लगा कि सिराज से कुछ अभद्र शब्द कहे गए, जो बाउंड्री रोप के पास मैदान में वापस गए थे। दोनों मैदानी अंपायरों आपस में बातचीत की, सिराज ने यह भी बताया कि टिप्पणी किस तरफ से की गई थी। कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि अंपायर, सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने हालात को बहुत अच्छे से संभाला। यह देखकर अच्छा लगा कि जब कथित आरोपियों को मैदान से बाहर निकाला गया तो बाकी दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। आपको इस तरह के (उत्पाती) लोगों की जरूरत क्रिकेट में नहीं हैं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38zxWyd
No comments:
Post a Comment