नई दिल्ली भारतीय कप्तान सिडनी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई नस्लीय टिप्पणी पर काफी नाराज हैं। कोहली ने इस पर ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। भारतीय कप्तान ने कहा कि इन घटनाओं को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। कोहली ने ट्वीट किया, 'इस घटना को फौरन और गंभीरता से देखा जाना चाहिए। इनका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाही करने की जरूरत है ताकि चीजें सही हो सकें।' कोहली ने आगे ट्वीट किया, 'नस्लीय टिप्पणी बिलकुल स्वीकार्य नहीं है। बाउंड्री लाइन पर ऐसे कई अनुभवों से गुजरने के बाद, मैं कह सकता हूं कि यह सीमा के पार का व्यवहार है। मैदान पर ऐसा देखना काफी दुख पहुंचाने वाला है।' मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों जसप्रीत और मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने नस्ली टिप्पणियां कीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बारे में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। यही घटना रविवार को मैच के चौथे दिन भी दोहराई गई जब सिराज को एक बार फिर इस अभद्रता का शिकार होना पड़ा। इसके बाद खेल रोका गया और बाद में सुरक्षाकर्मियों ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3q7Mlre
No comments:
Post a Comment